logo

भागलपुर जिला अंतर्गत प्रखंड खरिक ,ग्राम बहतरा में मूलनिवासी बिन्देश्वरी रजक के निवास स्थान पर मूलनिवासी राष्ट व्यापी मेला कार्य क्रम के तहत राष्टपिता ज्योतिबा फूले तथा राष्ट निर्माता भीम राव अम्बेडकर का संयुक्त जन्म दिवस एवं विचार गोष्टी का आयोजन किया गया।

दिनांक 14 .4.2024 को भागलपुर जिला अंतर्गत प्रखंड खरिक ,ग्राम बहतरा में मूलनिवासी बिन्देश्वरी रजक के निवास स्थान पर मूलनिवासी राष्ट व्यापी मेला कार्य क्रम के तहत राष्टपिता ज्योतिबा फूले तथा राष्ट निर्माता भीम राव अम्बेडकर का संयुक्त जन्म दिवस एवं विचार गोष्टी का आयोजन किया गया।
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
ब्यूरो आरपी यादव बेगूसराय,बिहार
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
मूलनिवासी डा.ब्रह्मदेव ब्रह्म की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्य क्रम की शुरुआत दिन के तीन बजे राष्टपिता ज्योतिबा फूले एवं राष्ट निर्माता वावा साहब भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजली अर्पित कर किया गया। कार्य क्रम का संचालन मूलनिवासी गौतम प्रितम द्वारा किया गया। उपस्थित सभी मूलनिवासियों ने सर्वप्रथम खड़े होकर अपने महानायकों को नमन करते हुए राष्ट गान गाकर महानायकों का उदघोष करते हुए कार्य क्रम की शुरुआत किये। कार्य क्रम में विचार गोष्टी पर चर्चा के पूर्व अराध्या कुमारी क्लास द्वितीय की छात्रा ने संविधान की प्रस्तावना को पढी एवं जय भीम जय मूलनिवासी के नारे के साथ अपना वकतव्य समाप्त की। कार्य क्रम का पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्य क्रम में मूलनिवासी विष्णु रजक प्रदेश उपाध्यक्ष मूलनिवासी संघ बिहार, बामसेफ संगठन सचिव बिहार रमेश कुमार पासवान, बामसेफ जिला अध्यक्ष अंकित कुमार रजक, पीपीआईडी जिला प्रभारी मूलनिवासी सियाराम रजक, पीपीआईडी जिला अध्यक्ष ललित नारायण बिहारी,मूलनिवासी प्रधानाध्यापक सुवोध रजक, मूलनिवासी प्रधानाध्यापक अनोज कुमार रजक, मूलनिवासी योगेन्द्र यादव, मूलनिवासी सुग्रीव पासवान, मूलनिवासी रंजित रजक, मूलनिवासी रविकांत रवि ,मूलनिवासी सुभाष रजक सहित करीव 60-65 की संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष तथा बच्चे भाग लिए। उपरोक्त सभी मूलनिवासी वक्ताओं ने राष्टपिता ज्योतिबा फूले तथा राष्ट निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के विचार धारा तथा उनके संघर्षों को याद करते हुए समाज तथा राष्ट निर्माण में उनके योगदान पर विस्तृत रुप से चर्चा किये। मूलनिवासी विष्णु रजक ,मूलनिवासी रमेश पासवान तथा अंकित कुमार रजक द्वारा राष्ट पिता ज्योतिबा फूले एवं राष्ट निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर के समाज तथा राष्ट निर्माण में उनके संघर्षों पर चर्चा करते हुए मूलनिवासी संघ तथा बामसेफ संगठन के उदेश्य एवं उनके द्वारा उठाये गये विभिन्न मुद्दो तथा उपलब्धियों पर विस्तृत चर्चा करते संविधान के मुख्य अनुक्षेद ,नागरिकों के मौलिक अधिकार तथा कर्तव्य एवं नीति निदेशक तत्वों पर प्रकाश डाले। कार्य क्रम में उपस्थित ग्रामीण महिला ,पुरुष तथा बच्चे कार्य क्रम के अंत तक रहकर मुख्य वक्ताओं की बातों को रुची पूर्वक सुने एवं इस तरह के किये गये कार्य क्रमों की काफी सराहना किये। कार्य क्रम सफलता पूर्वक संध्या 7 .00 बजे अध्यक्षीय भाषण बाद जय भीम के उदघोष एवं मूलनिवासी संघ के स्लोगनों के साथ समाप्त किया गया।

272
17860 views